अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम में बजा एकता का बिगुल

आगरा : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का दशहरा मिलन एवं शस्त्र पूजन समारोह शनिवार को इटोरा के मोड़ स्थित आर.एस स्कूल में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज पर हो रहे अत्याचारों को लेकर गहनता से विचार विर्मश किये। कार्यक्रम में पहुंचे बलिया विधायक सुरेंद्र सिंह के आगमन की खबर पर समाज के लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई और कार्यक्रम में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। कार्यक्रम की शुभारंभ भगवान श्रीराम के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्जित कर उनके उद्घोष के साथ किया गया। जिसमें शस्त्रों का पूजन विधि विधान से किया गया। समाज में फैली कुरीतियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए। समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज को एक जुट होने की जरूरत बताई। इस दौरान सभी लोगों ने एक सुर में एससीएसटी एक्ट का विरोध किया। कहा कि सरकार ने माननीय न्यायालय के फैंसले को पलट कर क्षत्रिय के साथ अन्याय किया है। क्योंकि इस एक्ट के माध्यम से समाज के लोगों को बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है। कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरा सिंह भदौरिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला ममता सिंह मीडिया प्रभारी महिला प्रकोष्ठ, पूर्व केवनेट मंत्री बिजेंद्र प्रताप सिंह, विधायक वालिया सुरेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री देशराज सिकरवार, मण्डल अध्यक्ष डा श्याम बाबू परिहार, दिगम्बर सिंह धाकरे, मण्डल महामंत्री रनवीर सिंह सिकरवार, मण्डल मीडिया प्रभारी विष्णु सिकरवार, मण्डल महासचिव जय सिंह सिकरवार, मण्डल उपाध्यक्ष अवध पवार, जिला अध्यक्ष महेश सिसोदिया, जिला महामंत्री हरिभानं सिंह परमार, मण्डल कोषाध्यक्ष, राकेश सिंह तड़कर, पंकज चौहान सहित समाज के वरिष्ठ गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।