दुकानदार की दबगई फड़ वाले को परिवार सहित पीटा, दो गिरफ्तार

आगरा : थाना शाहगंज अन्तर्गत रुई की मंडी क्षेत्र में एक दुकान के बाहर फड़ लगाने वाले ने जब ग्राहक से गाड़ी साइड में लगाने को कह दिया तो गुस्साए दुकानदार ने अपने साथियों के साथ फड़ वाले की जमकर पिटाई कर दी। दोनों पक्षों के अलग समुदाय के होने के चलते पुलिस ने मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया और आरोपी पक्ष के दो लोगों को हिरासत में ले लिया। आरोप लगाया जा रहा है कि मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस पीड़ित को शिकायत दर्ज न कराने को लेकर दबाव में लेने के प्रयास कर रही है। थाना शाहगंज अंतर्गत रुई की मंडी में हाजी शहजाद की अमान शूज के नाम से दुकान है। दुकान के बाहर राकेश कुमार का परिवार चालीस साल से फड़ लगाकर दीपक और अन्य मिट्टी का सामान बेच रहा है। रविवार शाम एक एक्टिवा सवार व्यक्ति ने राकेश की फड़ के आगे स्कूटी खड़ी कर दी तो राकेश के भाई ने उसे गाड़ी आगे करने को कह दिया, इस पर एक्टिवा सवार वहां से गाड़ी लेकर चला गया। अमान शूज के मालिक को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने अपनी दुकान के ग्राहक से बेअदबी का आरोप लगाकर राकेश के भाई भाभी व अन्य जनों की लाठी डंडों से पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों पक्ष ने थाने पर तहरीर दी। थाना पुलिस मीडिया को सुलह की बात बता कर गुमराह करती रही। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर दुकानदार पक्ष की तरफ से दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस और दुकानदार द्वारा उस पर सुलह करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।