नवनिर्मित डिवाइडर व पोल पर लगी तिरंगा लाइट का चेयरमैन ने किया लोकापर्ण

आगरा : देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत व फतेहाबाद नगर को साफ व स्बच्छ बनाने व शहरों की चमकाने का प्रयास करने में नगर पंचायत के आलाधिकारी व कर्मचारीगण दिन रात मेहनत कर भरकस प्रयास कर रहे हैं। ताकि नगर पंचायत को प्रदेश में अच्छा स्थान दिला सके। इसी अभियान के तहत आगरा शहर की तरह फतेहाबाद नगर को भी शहर बनाया जा सके। इसी क्रम में बाह रोड स्थित भगवान देवी स्कूल के पास नवनिर्मित डिवाइडर व पोल सहित एल.ई.डी. लाइट व उस पर तिरंगा लाइट का लोकार्पण नगर पालिका चेयरमैन आशा देवी चक द्बारा किया गया। इस दौरान चेयरमैन आशादेवी ने पत्रकारों को बताया कि आगरा शहर में नगर निगम द्वारा कई क्षेत्रों में डिवायडरों पर लगे पोलो पर तिरंगा लाईट से झिलमिलातें रहते हैं। उसी तरह आगामी समय में फतेहाबाद नगर भी शहरों की तरह चमकता रहे इसका छोटा सा प्रयास आज हमारी नगर पंचायत के आलाधिकारियों की मेहनत व लग्न के कारण हो सका हैं। जिसके तहर नगर पंचायत क्षेत्र में नवनिर्मित डिवाइडर व पोल सहित एल.ई.डी. लाइट व उस पर तिरंगा लाइट लगाकर शुभारंभ किया हैं। आगामी समय में और भी विद्युत पोलो पर तिरंगा लाइट लगाकर नगर को शहर बनाने का प्रयास जारी रहेगा। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि राजकुमार चक, जिला मंत्री बबिता चौहान, जिला संयोजक डॉ बृजेंद्र शर्मा, तरुण असौलिया, नगर अध्यक्ष नितिन गुप्ता, मंडल अध्यक्ष देहात मयंक जादौन, नगर अध्यक्ष युमो जीतू वर्मा, सभासद निशा गोलस, सभासद मुन्नी देवी, सभासद हरीओम, सभासद प्रतिनिधि अमन खान, सभासद प्रतिनिधि अवकेश गोलस, आनंद गुप्ता, योगेश चौहान, निक्की पाराशर सहित नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।