सीडीओ की अध्यक्षता में जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

आगरा : मुख्य विकास अधिकारी जे0 रीभा की अध्यक्षता में जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रस्तावित वार्षिक कार्ययोजना 2020-2021 पर चर्चा एवं सुझाव प्रस्तुत किया गया। जिला युवा समन्वयक ने कार्ययोजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि आत्मनिर्भर अभियान के अन्तर्गत चल रही योजनाओं की जानकारी आगरा जनपद के लोगों तक पहुचाने के लिए ई-बुक तैयार कर सोशल मीडिया के माध्यम से वितरित किया जायेगा। युवाओं को आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत योजनाओं के प्रचार -प्रसार हेतु उन्मुख करना तथा चिन्हित युवाओं को योजना संबंधी कागजी कार्यवाही में प्रशिक्षित कर योजनाओं का लाभ उठानें हेतु योग्य बनाया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत पुरूषों या महिलाओ के सिलाई-कढाई, कम्प्यूटर, ब्यूटीशियन, सॉफ्टटॅाय, मोबाइल रिपेयरिंग, पापड आदि प्रशिक्षण, आवश्यकतानुसार संचालित किये जाते है। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु डिजिटल फॉर्म भरने मे सामर्थ्य की महत्व समझाते हुयें युवाओ का समूह तैयार करना, जो ग्रामवासियों के फार्म भरने मे सहायता कर सके। युवाओं को उनकी प्रतिभा अनुसार आजीविका चुनने योग्य बनाना। कोविड-19 के सम्बन्ध में सरकार द्वारा दिये गये दिशा -निर्देर्शो का प्रचार-प्रसार, मास्क तथा सामाजिक दूरी का महत्व समझना एवं तिरस्कार के विरूद्व जागरूकता फैलाना। विभागीय निर्देशानुसार आपदा सकंट के बचाव व राहत के लिए 200 युवाओं को जनपद आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण हेतु युवा तैयार करना। युवा अवस्था संबंधी बीमारियों एवं पोषण आदि विषयों में जागरूकता ,अच्छा नागरिक बनने हेतु प्रोत्साहित करना । ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत ब्लाक में संचालित युवा मण्डल की दो दिवसीय खेल टीमों का अन्तर युवा मण्डल खेल प्रतियोगिताऐं कराई जाती है, जिसमें बालीवाल, कबड्डी ,खो-खो ,फुटबाल ,के साथ-साथ एथलैटिक्स की सभी प्रतियोगितायें आयोजित की जाती है, तथा गांवों को स्वच्छ ,हरित एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु युवाओं को प्रेरित करना एवं स्वच्छता ,श्रमदान ,जल संरक्षण आदि विषयों पर जागरूकता को बढावा देना आदि शामिल है। बैठक मे जिला समाज कल्याण अधिकारी परितोष श्रीवास्तव ने नशा मुक्त अभियान के विषय मे विस्तृत जानकारी देते हुये विभिन्न मध्यामो से अधिक से अधिक प्रचार -प्रसार कर आमजन को जागरूक करने की अपेक्षा की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नशा मुक्त के सम्बन्ध में शपथ भी दिलाई गई।