नेशनल हाइवे पर टाइल्स से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा

आगरा : थाना एत्माददौला क्षेत्र स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के पास टाइल्स से भरा ट्रक रोड पर पलट गया। गनीमत रही कि ट्रक पलटने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। नतीजन यातायात कई घंटों तक बाधित रहा और सड़क पर वाहनों की कतारें लग गइंर्। ट्रक पलटने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेनों के माध्यम से ट्रक को हटवाया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका। थाना एत्माददौला क्षेत्र में मंडी समिति के पास सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया। मंडी समिति के पास फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। इस कारण वहां मलबे का ढेर लगा हुआ है। इस वजह से वहां से गुजर रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि ट्रक पलटने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्रक पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेनों के माध्यम से रोड से हटवाया। इस दौरान आगरा-टुंडला मार्ग पर लंबा जाम लग गया। जाम खुलवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है, जिस कारण यहां लंबा जाम लग जाता है। आसपास लगे मलबे के ढेर के कारण आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं।