हारजीत की बाजी लगा रहे चार जुआरियों को पुलिस ने दवोचा

आगरा : जनपद में जुआ, सट्टा सहित अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये व वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पश्चिमी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खेरागढ़ के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना इरादत नगर को टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में बैरियर डालकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की जा रही थी कि दौरान चैकिंग सूचना मिली कि शनिदेव मंदिर के पीछे कुछ लोग हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। उपरोक्त सूचना पर के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुये जुआ खेल रहे 04 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की तथा एक जुआरी भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार जुआरियों के कब्जे से 4500 रूपये नगद व दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं। उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना इरादत नगर पर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।