मच्छरों के प्रकोप से कैसे मिले निजात, सर्वे के दौरान किया जागरूक

आगरा : कोविड-19 जैसी बीमारी से जनता बहुत परेशान हो चुकी है लेकिन समय रहते किसी बीमारी पर इलाज नहीं किया गया तो वह भयंकर रूप धारण कर लेती है। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जागरूकता के साथ मच्छरों से होने बाली बीमारियों से भी सर्वे के माध्यम से जागरूक कराया जा रहा हैं। जिले भर में कराये जा सर्वे में स्वास्थ्य विभाग घर घर जाकर कोरोना व अन्य बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक कर कई गतिविधियों पर ध्यान दे रहा है। जिससे लोगों को बीमारी फैलने का डर रहता है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अधिकांश बीमारियां मच्छरों के काटने से फैलती हैं। मच्छर कहां बनते हैं ? मच्छरों को नष्ट करने के लिये किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिये सभी जानकारियां सर्वे कर रहे कर्मचारियों ने लोगों को दी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आर सी पांडे चलाये जा अभियान क्रम में आज यमुना पार के मोतीमहल क्षेत्र में अमित कुमार शर्मा तथा सानिया ने लोगों को घर घर जाकर जागरूक किया। साथ ही कहा कि घर में गंदा पानी एकत्रित न होने दें तथा कूलर फ्रिज को भी साफ सफाई से रखें जिससे मच्छर न पनप सकें। और मच्छरों से पैदा होने बाली बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सके।