इनररिंग घोटाला : किसानों ने पेट के बल चलकर किया प्रदर्शन
भूमि अधिग्रहण में संलिप्त अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग

आगरा : इनर रिंग रोड, लैदर पार्क व लैंड पार्सल के लिए किये गये भूमि अधिग्रहण में करोड़ों रुपये के घोटाले में संलिप्त प्रशासनिक अधिकारियों व सफेद पोशों के खिलाफ कार्यवाही की माँग को लेकर किसान नेता श्याम सिंह चाहर व सोमबीर यादव के संयुक्त नेतृत्व में फूल सैय्यद चौराहे से मंडलायुक्त कार्यालय के अंदर तक सैकड़ों किसानों के साथ पेट के बल लेटकर बिरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम संबंधित शिकायत को लेकर एसीएम चतुर्थ विनोद कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर महेश कुमार को ज्ञापन दिया। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने पत्रकारां को बताया कि भूमि अधिग्रहण प्रकरण की जांच को मंडलायुक्त अनिल कुमार द्वारा दबाया जा रहा हैं। और ना ही दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। दोषियों को बचाने की फिराक में है। लेकिन किसानों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि हमें किसी भी हद तक जाना पड़े लेकिन दोषियों को सजा दिला के ही दम लेंगे। किसान नेता सोमवीर यादव ने बताया कि जो किसानों के हक व अधिकारों पर डाका डाला जा रहा है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रगतिशील किसान मुकेश पाठक ने कहा कि अगर शासन प्रशासन दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही नही करता है तो हम सड़कों पर उतर कर तांडव करेंगे। किसान नेताओं ने प्रशासन को चेताबनी भरे लहजे में कहा कि अगर मंडलायुक्त द्वारा 10 दिन में कोई कार्यवाही नहीं होती हैं तो सभी किसान इससे भी बड़े आंदोलन के बाध्य होगा। इस दौरान कोई भी घटना घटित होती है। तो उसकी जिम्मेदारी मंडलायुक्त आगरा मंडल की होगी। आज के प्रदर्शन में लाखन सिंह त्यागी, प्रदीप शर्मा, राकेश सोलंकी, भगवान सिंह सोलंकी, मुकेश पाठक, देवप्रकाश, शिवप्रसाद शुक्ला अवनीश यादव, ऋषि यादव, रविन्द्र सिंह पप्पू मदरा, विनोद शुक्ला, संदीप कुमार, प्रहलाद यादव, अनिल कुमार, उदयवीर सिंह, रामगोपाल शर्मा सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।