पुलिस स्मृति दिवस पर आलाधिकारियों ने शहीदों को दी भावभीनी श्रृंद्धाजलि

आगरा : पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अजय आनंद द्वारा शहीदों को सलामी देकर श्रृंद्धाजलि अर्पित की गयी। गार्द द्वारा शोक शस्त्र व अन्य पुलिसजन द्वारा उनके सम्मान में सिर झुकाकर दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र ए सतीश गणेश, जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार, पुलिस अधीक्षक रेलवे एवं जनपद में नियुक्त अन्य राजपत्रित व अराजपत्रित अधिकारियों द्वारा कर्तव्य की बलिवेदी पर बलिदान हुए पुलिसजनां को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रृंद्धाजलि दी गयी तथा शहीद हुये पुलिसजनों की पत्नियों को आलाधिकारियों द्वारा शॉल भेटं कर सम्मान स्वरूप प्रणाम करते हुए सम्मान दिया गया तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरन्त मदद हेतु अवगत कराने के लिए कहा गया। प्रदेश में शहीद हुये पुलिसकर्मियों, जिनमें कानपुर के विकरू काण्ड में आठ पुलिसकर्मी, एक पुलिस उपाधीक्षक, तीन उपनिरीक्षक, व चार पुलिस आरक्षियों व अन्य स्थानों पर कर्तव्य की बलिवेदी पर जीवन का बलिदान करने के लिए स्मृरण किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अजय आनंद, पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र ए सतीश गणेश, जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार, पुलिस अधीक्षक रेलवे सहित कई आलाधिकारी मौजूद रहे।