कोरोना नियम पालन कराने में आलाधिकारी जनता को करें जागरूक
मेडिकल कॉलेज सहित सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था की जाय चुस्त-दुरूस्त

आगरा : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आगरा के सर्किट हाउस में जिला प्रशासन, जिला पुलिस और जनप्रतिनिधियों के साथ में बैठक की। इस बैठक में कई अहम बिंदु रहे। नवम्बर माह में महाविद्यालय खुलने हैं, उनके बारे में क्या रणनीति होनी चाहिए? इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमें खुशी है कि कक्षा 9, 10 और 11-12वीं के जो स्कूल खुले हैं, उनमें उपस्थिति भले ही कम रही हो मगर छात्र छात्राओं और स्कूल प्रशासन में सैनिटाइजर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग में जागरूकता रही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में परीक्षा होने से पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला प्रशासन की टीम पूरी रणनीति अख्तियार करेगी। ऑफलाइन टीचिंग के साथ-साथ ऑनलाइन टीचिंग को भी जारी रखा जाए। जो लोग ऑनलाइन टीचिंग पढ़ना चाहते हैं, उन्हें खुली छूट दी जाए। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि नौकरशाही को जनता की इच्छा के अनुसार चलना होगा, अगर नौकरशाही की कहीं कोई शिकायत आती है तो उस पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अक्तूबर और नवंबर का महीना त्योहारों का महीना है। इसलिए ऐसे में यहां सावधानी की बेहद जरूरत है। इस संबंध में रामलीला कमेटी और पूजा कमेटी के पदाधिकारियों के साथ में जिला प्रशासन लगातार समन्वय बनाए रखें। कुछ जगह कमेटियों ने ऑनलाइन रामलीला का निर्णय लिया है। त्योहार के सीजन के दौरान भीड़ भाड़ न हो, सामाजिक दूरी का पूरी तरह पालन हो और बाजारों को सैनिटाइज भी किया जाए। इस संबंध में जिला प्रशासन के साथ में समीक्षा की गई है। कोरोना के घटते आंकड़ों को भी उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मीडिया के सामने रखा और कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण से 138 लोगों की मौत हो चुकी है जो चिंता का विषय है लेकिन अब मृत्यु दर घटी है। कोरोना की लगातार जांच की जा रही है, कोई लापरवाही न हो, इस बात की भी हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि अब तक दो लाख से अधिक लोगों की जांच की गई है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों पर अंकुश लगाते हुये कोविड-19 की रोकथाम हेतु सभी उपाय किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। युद्ध स्तर पर जॉच किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है। पूरे प्रदेश में भी स्थितियॉ सकारात्मक रूप से बदली हैं। उन्होंने कहा कि एस0एन0 मेडिकल कॉलेज सहित सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये हैं।