आरपीएफ ने महिला यात्रियों के हित में चलाया मेरी सहेली अभियान
अभियान से ट्रेनों में होने वाली वारदातों पर भी लगेगा अंकुश

आगरा : कैंट स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस ने मेरी सहेली अभियान चलाया। इस दौरान आरपीएफ प्रभारी वी0के0 पचौरी ने पत्रकारों को बताया कि महिला यात्री के हित में आरपीएफ द्वारा मेरह सहेली अभियान चलाया जा रहा हैं। इस दौरान ट्रेनों में यात्रा करने वाली महिला को मेरी सहेली के द्वारा उनकी सुखद यात्रा हो और कोई असुविधा ना हो उसके लिए आरपीएफ पुलिस द्वारा 9760536719 मोबाइल नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर महिला रेलवे महिला सुरक्षा से हेल्प मांग सकती हैं और कोई भी परेशानी आने पर यह नंबर डायल कर सकती हैं तुरंत उस महिला की आरपीएफ पुलिस द्वारा पूरी सहायता की जाएगी आरपीएफ पुलिस द्वारा ट्रेनों के अंदर जाकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान से महिलाओं को बहुत सुरक्षा प्राप्त होगी और कोई भी असुविधा आने पर महिला इस नंबर को डायल कर सकती है उससे डायल नंबर करने के पश्चात तुरंत आरपीएफ पुलिस उसके पास पहुंचेगी और पूरी सहायता देगी जब तक वह अपने घर तक सुरक्षित नहीं पहुंच जाती है। इस अभियान से ट्रेनों में होने वाली वारदातों पर भी अंकुश लगेगा।