जयंती पर श्रद्धांजलि देकर सांसद ने किया समाज का अपमान : राकेश अग्रवाल
सांसद द्वारा सोशल मीडिया पर श्रृद्वाजंली की पोस्ट पर भड़का वैश्य समाज

आगरा : अग्र कुल भगवान अग्रसेन जी की जंयती पर वैश्य समाज में हर्षोउल्लास देखने को मिल रहा था। ऐसे में आगरा लोकसभा के सांसद प्रो0 एसपी सिंह बघेल द्वारा मदिया कटरा स्थित अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर श्रृद्वाजंली अर्पित करने की सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर कुछ वैश्य समाज के लोगों ने सांसद की निंदा करते हुये रोष प्रकट किया। यह जानकारी देते हुये वैश्य समाज व सपा व्यापारी सभा के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि प्रो0 एसपी सिंह बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन की जंयती पर श्रृद्वाजंली देकर वैश्य समाज का अपमानित किया हैं जो कि निंदनीय हैं। इनके इस कृत्य की वैश्य समाज निंदा करता हैं। कहा कि आगरा सांसद प्रो0 एसपी सिंह बघेल राजनेता के साथ-साथ एक प्रोफेसर भी हैं। जो पूर्व में टूंडला विधानसभा से विधायक और राज्यसभा के मेंबर व उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री भी रहे हैं। ऐसे में उनके द्वारा महाराजा अग्रसेन की जंयती पर मदिया कटरा स्थित अग्रसेन चौक पर महाराज जी के प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर बैश्य समाज के भगवान महाराजा अग्रसेन को अपमानित किया हैं। ऐसे में सपा नेता ने रोष व्यक्त करते हुये सवाल उठाये कि सांसद जी नेता के साथ प्रोफेसर व प्रवक्ता भी है लेकिन उनको ये भी नही पता कि महापुरुषों की जयंती पर बधाई व शुभकामनायें दी जाती हैं श्रद्धांजलि नही। साथ ही सपा नेता ने प्रदेश सरकार पर निशाना लगाते हुये देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति महोदय से अनुरोध किया कि इनको सांसद की सदस्यता तत्काल प्रभाव में खत्म कर वैश्य समाज से मांफी मागें। और कहा कि आगरा में सांसद विधायक मेयर बनाने की भूमिका वैश्य समाज की अहम है। इन जैसे जनप्रतिनिधियों का सभी को खुलकर विरोध करना चाहिए इनको जनप्रतिनिधि रहने का कोई अधिकार नहीं है जिनको की महापुरुषों की जयंती और श्रद्धांजलि में अंतर ही नहीं पता है।