सीएम पर की गई टिप्पणी को लेकर भड़के मिशन मोदी टीम के पदाधिकारी

आगरा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी को लेकर मिशन मोदी आगरा महानगर की टीम में टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिला। इस आक्रोश के चलते मिशन मोदी आगरा महानगर के पदाधिकारियों ने थाना जगदीशपुरा पर टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया हैं। इस दौरान मिशन मोदी के महानगर अध्यक्ष केदार सिंह परमार ने बताया कि 12 अक्टूबर सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति की फेसबुक आईडी (बीके भाई) के नाम से है इस व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की जिसका बिरोध मिशन मोदी की टीम द्वारा किया गया था। पदाधिकारियों व कार्यकताओं की मौजूदगी में थाना जगदीशपुरा पर (बीके भाई) नाम की आईडी वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए मांग की जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुरा बैजनाथ सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान महानगर महामंत्री पवन भदौरिया, महानगर उपाध्यक्ष रवि गोला, सुभाष, मंडल उपाध्यक्ष उमर फारुख, महानगर मंत्री अमन जैन, शुभम मिश्रा, लखन मिश्रा, साहिल अली सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।