आगरा
ब्लाक प्रमुख पिनाहट ने लगाई ग्रामीणों की चौपाल सुनी समस्यायें

आगरा : ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव पड़ुआपुरा में दंगल सिंह परिहार, के यहां निमंत्रण दावत में पहुंचे, ब्लाक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिंह चौहान ने ग्रामीणों की चौपाल लगाई। जिसमें उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, चौपाल में ग्रामीणों द्वारा ब्लाक प्रमुख को निम्न समस्याओं से अवगत कराया, ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर उन्होंने जल्द निपटाने का आश्वासन दिया, कई समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया गया, वही ब्लाक प्रमुख एकत्रित ग्रामीणों से कहा किसी भी समस्या के लिए आप उनसे निसंकोच कह सकते हैं, उनके लायक कोई भी कार्य होगा उस समस्या का जल्द समाधान कराएंगे। इस दौरान रामकिशन, भारत सिंह, भूरी सिंह, राममूर्ति परिहार, गुमान सिंह परिहार, प्रदीप, राम हरि, वीरेंद्र, मनोज, अनु परिहार, सत्यराम, हुकुम सिंह, अनिल आदि मौजूद रहे।