हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थें

आगरा : थाना सैंया क्षेत्र के ग्राम सौरा में 4 अक्टूबर को खेत पर हुई किसान की हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना का जल्द खुलासा करने के लिये सैंया पुलिस जांच पडताल में जुट गई थी। थाना पुलिस के अनुसार किसान के पुत्र विनीत कुमार की तहरीर के आधार थाना सैंया में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। किसान के बेटें ने थाना पुलिस को बताया कि मेरे ताऊ घूरेलाल पुत्र कांधराम के तीनों पुत्र गिरीश कुमार, मनीष कुमार व अमित कुमार अपने पिता घूरेलाल उपरोक्त से अक्सर मारपीट करते हैं और पैसों की मांग करते हैं। मेरे पिताजी इस बात का विरोध करते हैं तो इसी बात को लेकर तीनों ने मेरे पिताजी को बाजरे के खेत में घेर लिया तथा मारपीट करते हुए गिरा लिया। तीनों द्वारा उस्तरे से गर्दन पर वार कर गर्दन काट दी, जिससे मेरे पिताजी की मौके पर ही मौत हो गयी और तीनों वहां से भाग गये। उक्त घटना में हत्यारोपित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सैंया ने टीम गठित कर अभियान चलाया चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने एक बारगी दबिश देकर अभियुक्त मनीष व गिरीश को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए।