पुलिस ने छापामार कार्यवाही में पकड़ा बाजार से नकली डिटर्जेंट पाउडर
935 किलो डिटर्जेंट पाउडर के साथ पांच दुकानदार गिरफ्तार, कारोबारी फरार

आगरा : थाना फतेहपुर सीकरी के बाजार से थाना पुलिस ने नौ कुंतल नकली डिटर्जेंट पाउडर पकड़ा है। जो कि फिरोजाबाद से बनकर आता था। छापे में नकली माल की बरामदगी के बाद पुलिस ने नकली माल बनाने वाले, डिस्ट्रीब्यूटर और पांच दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पांचों दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि डिस्ट्रीब्यूटर और कारोबारी फरार है। जानकारी के आपको बता दें कि आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी में कोलकाता की कंपनी श्याम केमिकल्स के डिटर्जेंट पाउडर के नाम पर नकली माल बेचे जाने की सूचना पर कंपनी की टीम ने पुलिस के साथ छापा मारा था। कस्बे की पांच दुकानों और डिस्ट्रीब्यूटर के यहां से 935 किलोग्राम नकली डिटर्जेंट पाउडर बरामद हुआ था। पांच दुकानदारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। डिस्ट्रीब्यूटर फरार हो गया। एसओ ने बताया कि असली डिटर्जेंट की बिक्री प्रभावित होने पर कंपनी ने हंट एलिंटन कंपनी को पावर ऑफ अटार्नी देकर छापामार कार्रवाई कराई थी। इस दौरान 462 पैकेट यानि 935 किलोग्राम नकली डिटर्जेंट पाउडर माल बरामद हुआ। कोलकाता निवासी शिवाप्रसाद दत्ता एवं दिल्ली निवासी चरण सिंह उपेंद्र ने दुकानदार पवन कुमार, चेतन शर्मा, अतुल कुमार, अंशू, अशोक कुमार, डिस्ट्रीब्यूटर अमित कुमार एवं कारोबारी ऋषभ चक्रवर्ती निवासी अशर्फी नगर, फिरोजाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पकड़े गए दुकानदारों को जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक असली और नकली डिटरजेंट पाउडर में केवल 10 रुपये का फर्क है। इससे फुटकर दुकानदारों को मात्र चंद रुपये का फायदा होता था। जबकि डिस्ट्रीब्यूटर एवं नकली डिटर्जेंट तैयार करने वाला प्रति माह मोटी रकम कमा रहा था। अब पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। कोलकाता के शिवाप्रसाद दत्ता ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व राजस्थान के रूपवास में भी नकली डिटर्जेंट बरामद किया गया था। इसके बाबजूद कस्बे में डिस्ट्रीब्यूटर दुकानदारों को अपना माल असली बताकर बेच रहा था। ग्राहक एक जैसा पैकेट होने के कारण अंतर को समझ नहीं पाते हैं।