रक्तदाता फ़ाउंडेशन ने भरत प्रोविज़न स्टोर के सहयोग से लगाया रक्तदान शिविर

आगरा : जिले में रक्त की कमी को पूर्ण करने में प्रयासरत संस्था रक्तदाता फ़ाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भरत प्रोविज़न स्टोर के सहयोग से किया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ यतेंद्र फ़ौजदार एवं जलज गोयल ने खाटू श्याम के चित्र पर दीपक जलाकर एवं माल्यापर्ण कर किया। रक्तदाता फ़ाउंडेशन के सोहिल अग्रवाल और प्रथम अग्रवाल ने बताया की आज रक्तदान शिविर में शहरवासियों ने पूर्ण सहयोग दिया हैं। साथ ही कहा कि कोरोना माहमारी का संस्था की ओर से चौथा शिविर लगाया गया हैं। गोपाल खंडेलवाल ने बताया की आज शिविर मे कुल 50 यूनिट एकत्र हुई जो जनसुविधा ब्लड बेंक में जमा होगी जो भविष्य में जरूरतमंदो के काम आयेगी। भरत अग्रवाल और प्रथम अग्रवाल ने रक्तदानियों को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया। रक्तदान करने वालों में अंकित अग्रवाल, अनुज गुप्ता, संजीव सिंघल, अनित गोयल आदि ने रक्तदान किया। शिविर में राजकुमार कुन्तल, ख़ुशी राम, प्रशांत, डा० अंकुर गोयल, डा० पुष्पलता गोयल, अंकित तायल एवं शिवम गोयल आदि लोग मौजूद रहे।