पिछड़ा कल्याण मोर्चा संगठन करेगा जातियों में फैली कुरीतियों को दूर

आगरा : पिछड़ा कल्याण मोर्चा संगठन की एक बैठक थाना शाहगंज क्षेत्र के शंकरगढ़ पुलिया स्थित इंदौलिया कंपलेक्स में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता लाखन सिंह ने की। इस दौरान बैठक में पिछड़े वर्ग की जातियों में फैली हुई कुरीतियों, अंधविश्वासों को दूर करने, पिछड़े वर्ग के आर्थिक, सामाजिक ,शैक्षिक ,पिछड़ेपन को दूर करने, शिक्षा की मुख्य धारा से वर्ग को जोड़ने, जागरूक करने, ओबीसी के चहुंमुखी विकास व कल्याण हेतु, “पिछड़ा कल्याण मोर्चा“ के नाम से संगठन गठित करने का प्रस्ताव पारित किया गया हैं। साथ ही बताया कि भविष्य में शीघ्र ही संगठन को विस्तार देते हुए,इसका रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। और कहा कि संगठन के रजिस्ट्रेशन के बाद से ही संगठन सभी सामाजिक मुद्दों पर अपनी विचार धारा लोगों में लायेगी ताकि जातियों में फैली कुरीतियों को दूर किया जा सके। बैठक में मुख्य रूप से इं अवधेश सोलंकी, राम प्रकाश सोलंकी, हेमंत चाहर, वीरेंद्र इंदौलिया, वेद प्रकाश, श्याम सिंह चाहर, अतुल सिरोही, हेम सिंह चाहर, किशन सिंह सोलंकी, वीरपाल भगोर, देवेंद्र राणा, नेत्रपाल एडवोकेट, ओंकार सिंह राजवीर सिंह, समुंद्र सिंह, भगत, प्रमोद चौधरी, नेत्रपाल इंदौलिया, अनिल सोलंकी, नरवार सहित कई समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।