गोल्डन अचीवर्स अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम में आम से बने खास
देश के सफल व्यक्तित्व का हुआ ताजनगरी में सम्मान समारोह

आगरा : मन की उड़ान संस्था द्वारा गोल्डन अचीवर्स अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन कैलाशपुरी स्थित होटल भावना क्लार्क्स इन में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम का मंच संचालन शिव अरोरा ने शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जुलन कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में एक पहल पाठशाला के बच्चो ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। पुरुस्कार समारोह में आगरा के अलावा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, बरेली, अलीगढ़, ऋषिकेश आदि शहरो के पुरुस्कार प्राप्त करने वाले के व्यक्तियो की जीवन के संघर्ष की कहानी भी दर्शको के बीच दिखाई गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, सांसद प्रो० एसपी सिंह बघेल, समाजसेवी विजय किशोर बंसल, रावी इवेंट के निर्देशक मनीष अग्रवाल, मिसेज इंडिया यूनिवर्स की निर्देशक अर्चना तौमर तथा ब्लास्टर ग्रुप की निदेशक चंचल गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की आयोजक एडवोकेट चंचल गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि अपने दम पर अपने क्षेत्रो में जिन्होंने देश में अपनी अलग पहचान बनायीं है और समाज के प्रति अच्छा कार्य कर रहे है। हर चयनित व्यक्तित्व की अपनी अलग संघर्ष की कहानी है समाज का हर व्यक्ति इनसे प्रेरणा ले सके, तभी ये कार्यक्रम सफल आयोजन कहलायेगा। साथ ही बताया कि मोहब्बत के शहर की सरजमीं पर देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों जैसे देश में कला, शिक्षा, विज्ञान, पर्यावरण, चिकित्सा, रंगमंच, अधिवक्ता, खेल, ज्योतिष, साहित्य, व्यापारी, पत्रकारिकता, समाजसेवा आदि क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके व्यक्तित्व को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया हैं। इस दौरान कार्यक्रम में दिनेश मयानी (बाबा गारमेंट) पवन चतुर्वेदी, विनय पतसरिया, डॉ. रेणुका डंग, बबिता चौहान, डॉ. मनीषा यादव, पूनम सचदेवा, नितिन गोयल, मनीष राय, अमिता शर्मा, अमृता दौनेरिया, सौरभ शर्मा, संजय बजाज, शिखा सिंह, दीपाली परमार, कविता रजवानी, गजेंद्र सिंह, पंकज विकल, गौरांग शर्मा, आर्यन पंडित, सोनाली खट्टर, सुनील शाह, संदीप परमार, फैजान आदि लोग मौजूद रहे।