बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक का बसपाईयों ने मनाया 14 वां परिनिर्वाण दिवस

मथुरा : जनपद में बामसेफ, डी -एस 4, बसपा के संस्थापक बहुजन नायक कांशीराम का 14 वां परिनिर्वाण दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के आगरा मण्डल सेक्टर प्रभारी भारतेन्दु अरुण मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह व संचालन जिला महासचिव वीरेंद्र परिहार ने किया। इस दौरान आगरा मडल के सैक्टर प्रभारी भारतेन्दु अरूण ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी द्वारा पार्टी के संस्थापक बहुजन नायक काशीराम का 14 वां परिनिर्वाण दिवस जनपद मथुरा में धूमधाम से मनाया गयश हैं। साथ इस मौके पर सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देशित भी किया गया कि पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने की गति को तेज करें । इस कार्यक्रम में राजकुमार रावत पूर्व विधायक, आगरा मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारी हेमेंद्र कुमार, बबलू गुर्जर, ओमप्रकाश बघेल, सुरेश बाबू, गोवर्धन सिंह, रामबाबू गौतम, योगेश द्विवेदी ,आगरा मंडल संयोजक जितेंद प्रजापति, योगेश द्विवेदी, ठाकुर रामेश्वर सिंह, फारुकी, मनीष प्रधान, जी. आर. सोनी, राजेश बघेल विवेक सिंह, जिला सचिव, राजा अली महानगर अध्यक्ष, जगदीश पाल, डॉ. दाता राम, महेन्द्रपाल निगम, प्रेम सिंह, महेश फालेन, मुख्तार गौतम, अनिल बघेल, जितेंद्र कर्दम, आदि नेतागण मौजूद रहे।