आगरा
प्रभारी पुलिस अधीक्षक रेलवे ने किया आगरा फोर्ट थाने का निरीक्षण

आगरा : अपर पुलिस अधीक्षक/प्रभारी पुलिस अधीक्षक रेलवे मोहम्मद मुश्ताक़ द्वारा थाना जीआरपी आगरा फ़ोर्ट का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपराध, विवेचना, हिस्ट्रीशीटर, वांछित, पुरस्कार घोषित, मालखाना आदि रजिस्टरों का अवलोकन किया। साथ ही बैरक, शस्त्रागार, बंदी गृह,कम्प्यूटर कक्ष, मेस एवं कार्यालय की साफ-सफाई चेक कर पायी गयी कमियों को तत्काल ठीक करने के लिए संबंधित पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया। तदुपरान्त आगरा फ़ोर्ट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया एवं सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगणों की मीटिंग लेकर ब्रीफ़ कर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था एवं कोविड-19 से बचाव के सम्बंध में निर्देश भी दिये।