हाथरस प्रकरण में निर्दोष क्षत्रिय युवकों को फंसाया: कुंवर मानवेंद्र
क्षत्रिय महासभा का डेलिगेशन हाथरस के डीएम एसएसपी से मिलेगा

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता- तोरन सिंह
मथुरा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष और मथुरा के पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुंवर मानवेंद्र सिंह ने कहा है कि हाथरस के गांव बूल गढ़ी में क्षत्रिय समाज के लोगों के साथ सुनियोजित तरीके से अत्याचार किया जा रहा है। रेप मामले में उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है। रेप का मामला एकदम संदिग्ध है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में क्षत्रिय समाज ने रिट दायर की है। उसके लिए अधिवक्ता ए पी सिंह से पैरवी के लिए कहा गया है। उनकी फीस क्षत्रिय महासभा की ओर से अदा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ राजनीतिक दलों ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए प्रकरणू को तूल दिया है। मीडिया के एक वर्ग ने बगैर तथ्यों को देखे इसको बहुत ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर पेश किया है। कुंवर मानवेंद्र सिंह ने कहा है कि इस मामले में जो युवक जेल भेजे गए हैं, वह भी गलत तरीके से फंसाए हैं। अब भी कुछ लोग राजनीति चमकाने के लिए इस मामले में सवर्ण जाति के लोगों को फंसा रहे हैं। इसे क्षत्रिय महासभा किसी सूरत में सहन नहीं करेगी। कुंवर मानवेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में क्षत्रिय महासभा का डेलिगेशन जल्दी ही हाथरस के डीएम और एसएसपी से मुलाकात करेगा। उस डेलिगेशन में देश के प्रमुख क्षत्रिय नेता जाएंगे और निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई करने की मांग करेंगे।