विश्व बुजुर्ग दिवस पर वृद्धाश्रम के वृद्धों के हुए नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता- नरेश उपाध्याय
मथुरा। विश्व बुजुर्ग दिवस पर वृद्ध आश्रम के वृद्धों का नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन कर यह दिवस मनाया गया। श्री रमनलाल शोरावला नेत्र चिकित्सालय एवं नवोज्जल फाउंडेशन मथुरा द्वारा आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर श्री रमनलाल शोरावाला नेत्र चिकित्सालय में सम्पन्न हुआ। ये आयोजन एक अक्टूबर को विश्व बुजुर्ग दिवस के अवसर पर सेवा सप्ताह अन्तर्गत हुआ। 7अक्टूबर तक संस्था द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। संस्था द्वारा 50 बुजुर्गो की निःशुल्क नेत्र चिकित्सा श्री रमन लाल शोरावाला अस्पताल की तरफ से की गयी। ये बुजुर्ग बरारी स्थित वृद्वाश्रम से आए थे। इनका पहले परीक्षण हुआ। इसके बाद आपरेशन हुआ। इस अवसर पर अस्पताल के अध्यक्ष उमेश चन्द्र शोरावाला एवं सचिव योगेश जोली सराफ के अलावा संघ के विभाग प्रचारक गोविंद, स्वामी नित्य चेतन्य जी महाराज, अस्पताल के प्रवंधक राजेश दीक्षित, मयंक गर्ग, जगवीर ,हनी अग्रवाल,अंकित गोस्वामी,पवन पटेल,ठाकुर अरुण ,प्रदीप पाठक ,भगवान स्वरूप उपस्थित रहे।अस्पताल के चिकित्सक डा.ऋषभ चन्द्र एवं उनकी टीम के यशपाल,,रामकुमार,ललिता एवं मोतीलाल विशेष सहयोग रहा। धन्यवाद ज्ञापन फाऊंडेशन मथुरा के सचिव विष्णु कुमार शर्मा ने किया।