निजीकरण का विरोध कर कर्मचारियों का गरीब सेना ने किया समर्थन

आगरा : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली विभाग का निजीकरण करने के प्रस्ताव पारित होने पर कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जिसके चलते सभी कर्मचारी प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ताकि सरकार इस निजीकरण को ना करे। वहीं आगरा जिले में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने सिकंदरा स्थित दक्षिणाचंल विद्युत वितरण खंड़ कार्यालय पर भी प्रदेश सरकार के खिलाफ इस निजीकरण को लेकर धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार विद्युत विभाग का भी निजीकरण कर रही जिसका सभी विभागीय कर्मचारी बिरोध कर रहे हैं। वहीं गरीब सेना के बाबा वाल योगी और समाजसेवी अभिषेक चौहान ने भी इस निजीकरण का बिरोध करते हुये विद्युत विभाग के कर्मचारियों का समर्थन किया और कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ज्यादातर कई विभागों का निजीकरण करने में लगी हुई हैं। जब प्रदेश में सभी विभाग निजीकरण में आ जायेगे तो सरकारी कर्मचारियों के परिवार का पालन पोषण कैसे होगा । इस निजीकरण से कंपनियां अपनी मनमानी कर जनता को लूटने का कार्य करेगी। जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा। पूर्व में सरकार ने विद्युत विभाग कुछ हिस्सा टोरेंट को सौंप दिया जिसका खमियाजा प्रदेश की जनता भुगत रही हैं। अब सरकार बाकी हिस्सें का भी निजीकरण कर देगी। तो प्रदेश का किसान भी इससे प्रभावित होकर आत्महत्या की कगार पर पहुंच जायेगा और सरकारी कर्मचारी बेरोजगार हो जायेगें जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा।