कचरे के ढेर पर मिला चार माह का भ्रूण

आगरा : लोगों के अंदर मानवीय संवेदनाएं कितनी मिट चुकी है इसका जीता जागता उदाहरण आज थाना हरीपर्वत क्षेत्र के मोतीलाल नेहरू रोड पर देखने को मिला। किसी ने अजन्मे चार महीने भू्रण को एक कूड़े के ढेर में डाल दिया। जब क्षेत्रीय लोगों को इसकी जानकारी हुई तो देखते देखते लोगों की भीड़ जमा होने लगी। और घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और बच्चे के शव को कूड़े के ढेर से निकाल कर कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार मामला थाना हरीपर्वत क्षेत्र के मोतीलाल नेहरू रोड का है। सड़क की किनारे पड़े कूड़े के ढेर में कोई बच्चे का शव फेंक गया। जिसे देख ऐसा लग रहा था कि यह अजन्मा बच्चा है और किसी महिला के कोख़ से ऑपरेशन कर इसे निकाला गया है। डिब्बे में पड़े इस बच्चे के शव पर लोगों की नजर पड़ी तो बच्चे के शव की दुर्दशा देख मौजूद लोगों ने क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँचे पुलिसकर्मियों ने बच्चे के शव को कूड़े के ढेर से उठाया और अपनी कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया। इस संबंध में पुलिस ने लोगों से पूछताछ भी की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस घटना को लेकर लोग तरह तरह की चर्चायें करने लगे।