उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी चैहल्लुम मेला को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता- नरेश उपाध्याय
कोसीकलां। चैहल्लुम मेला को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। आयोजित बैठक में त्योहार को शांति और घरों में मनाने की अपील की गई। मंगलवार को थाना परिसर में शहर के ऐतिहासिक चैहल्लुम मेला को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। आयोजित बैठक में कोरोना महामारी के चलते चैहल्लुम के त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ घरों में मनाने की अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी छाता हनुमान प्रसाद ने कहा कि चैहल्लुम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए, ये त्योहार मोहर्रम के 40 दिन बाद मनाया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस समय कोरोना महामारी पूरे देश में तेजी से बढ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए चैहल्लुम मेला पर कोई भी ताजियों का जूलुस नहीं निकाला जाएगा। समाज के लोग नियमों का पालन कर त्यौहार को अपने घरों में ही मनाए। बेवजह अपने घरों से बाहर न निकले, एक जगह भीड इकट्ठा न करें। बैठक में शाहिद कुरैशी, उस्मान, मीनुद्दीन, सुलेमान, हाजी शाकिब, जान मौहम्मद, आविद हुसैन सभासद, रहीश, तौफीक कुरैशी, मंडल अध्यक्ष हुकमचंद अग्रवाल, अजय गोयंका, हरीमोहन सैनी, सतीश बाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे।