सपाइयों ने की दक्षिणी विधानसभा की कार्यकारिणी घोषित

आगरा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार की संस्तुति पर दक्षिण विधानसभा के अध्यक्ष सतीश चाहर ने आज दक्षिण विधानसभा की कार्यकारिणी घोषित की। महानगर चौधरी वाजिद निसार ने बताया दक्षिण विधानसभा के अध्यक्ष सतीश चाहर का दक्षिण विधानसभा के महासचिव नीरज सिकरवार ने अपनी कार्यकारिणी में हर समाज के वर्ग के लोगो को लेने का जो काम किया है। उनका मैं दिल से हार्दिक आभार प्रकट करता हूं, और आशा करता हूं कि आने वाले 2022 के चुनाव में इस झूठी सरकार,जिसने सेकड़ो युवाओ को जो बेरोजगारों जो सड़क पर लाने का इस भारतीय जनता पार्टी ने जो किया है, अब युवा वर्ग, यही बेरोजगार इस बेहरी गूँगी सरकार को उखाड़ फेंकने का करेगा और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे। कार्यक्रम में महासचिव पवन दोनेरिया, कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र शर्मा, किशन यादव सहित अन्य पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।