नवनियुक्त सरपंच प्रतिनिधि व उपसरपंच ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
ग्रामीणों ने चुना सरपंच विमलेश परमार व उपसरपंच सुनील पाराशर

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता -लक्ष्मण सिंह
धौलपुर : पंचायत समिति सेपू की ग्राम पंचायत रजौरा खुर्द में विगत दिवस 3 अक्टूबर को सरपंच व उपसरपंच का चुनाव किया गया था। इस चुनाव में ग्रामीणों ने पंचायत समिति की सरपंच विमलेश परमार व उपसरपंच सुनील पाराशर को जिता कर गांव की एक नई सरकार बनाई है। सरपंच प्रतिनिधि राम नरेश परमार ने बताया कि 42 वर्ष बाद हमें सरपंच का पद मिला हैं। ग्रामीणों ने हमे एक बार फिर सेवा करने मौका दिया है। जिसे हम बखूबी निभाने का प्रयास करेगें। साथ ही सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि 42 वर्ष पूर्व हमारे दादाजी स्वर्गीय ठाकुर शिवनारायण सिंह परमार इस पंचायत के सरपंच रहे जिन्हें राजस्थान सरकार से भामाशाह की श्रेणी का सम्मान मिला था। उन्ही के कार्यकाल के समय गाव के बच्चों के भविष्य को देखते हुये विद्यालय हेतु तकरीबन डेढ़ बीघा जमीन मुख्य मार्ग के किनारे की दान कर दी थी। आज इस पंचायत में ग्राम रजोरा खुर्द का सरकारी विद्यालय का नाम हमारे दादाजी ठाकुर शिव नारायण सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय के नाम से स्थापित है।
जानकारी के लिये आपको बताते चले कि नवनियुक्त सरपंच का परिवार समृद्ध साली होते हुए सीधा व सरल स्वभाव का है। परिवार के कई सदस्य प्रदेश में सरकारी विभागों में भी कार्यरत हैं। इसी दौरान परमार ने बताया कि सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए गांव को स्वच्छ भारत का एक हिस्सा बनाने का प्रयास करूंगा। साथ ही बिना भेदभाव के सर्व समाज की समस्याओं को सुलझाने के लिये प्रयासरत होकर कार्य करने की कोशिश करूंगा। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी समाज को नवनियुक्त संरपच से जो उम्मीदें हैं वो सभी पूरी होगी। आज हम सब लोगों ने मिलकर उनका स्वागत सत्कार कर मनोबल बड़ाया हैं।