संस्थाओं ने चलाया गांधी जयंती पर नशामुक्ति जन जागरूकता अभियान

आगरा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वी जयंती के अवसर पर सामूहिक उत्थान सेवा समिति व क्षेत्रीय मद्यनिषेद एवं समाजोत्थान तथा समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नशामुक्ति जन जागरूकता पैदल मार्च व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मार्च में तकरीबन 50से अधिक मास्टर वॉलेन्टियर शामिल हुये। और सभी लोगों ने नशा ना करने की शपथ भी दिलायी। इस पैदल मार्च को उपनियंत्रक सिविल डिफैंस के जसबंत सिंह व उपक्षेत्रीय मद्यानिषेध के विजय कुमार हजेला ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। समस्त वॉलेन्टियर सूरसदन से लेकर विकास भवन तक नशा विरोधी नारे लगाते हुये नजर आये। इसके तत्पश्चात लोगों को नशामुक्त करने के लिये संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान नशे से होने वाली समस्याओं से भी नागरिकों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान उपक्षेत्रीय मद्यानिषेध विजय कुमार हजेला ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी के चलते सामूहिक उत्थान सेवा समिति व क्षेत्रीय मद्यनिषेद एवं समाजोत्थान तथा समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नशामुक्ति जन जागरूकता पैदल मार्च व प्रदर्शनी का आयोजन किया हैं। साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी मास्टर वॉलेन्टियर को नशामुक्त करने की शपथ भी दिलाई गई हैं।