
आगरा : कैंट स्टेशन पर वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश पांडा के दिशानिर्देश में आरपीएफ आगरा कैंट ने पुलिस अधीक्षक रेलवे के समक्ष रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन ( चेतना एनजीओ ) के स्टाफ के साथ मिलकर आगरा कैंट स्टेशन को बाल श्रम मुक्त स्टेशन होने पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त द्वारा कैंट स्टेशन को बाल श्रम मुक्त स्टेशन होने पर सभी उपस्थित स्टाफ को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन के स्टाफ को उनके द्वारा किए गये अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र वितरण कर उनका हौशला अफजाई किया। साथ ही महानिदेशक आरपीएफ नई दिल्ली के द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 में निरीक्षक आरपीएफ वी के पचौरी को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के मद्देनजर एक प्रशस्ति पत्र व 1000 रुपए का नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। साथ सभी आरपीएफ पुलिस कर्मियों का भी उत्साहवर्धन किया गया।