लूट को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच अभियुक्तों को पुलिस ने दवोचा

आगरा : जनपद में चोरी, लूट, हत्या, डकैती, जुआ, सट्टा आदि नशीले पदार्थ की अवैध बिक्री जैसी घटनाआें में वांछत/फरार/इनामी अभियुक्तां की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, पुलिस अधी़क्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना ताजगंज एव एसओजी पुलिस टीम को संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसी क्रम में गठित पुलिस टीमां के द्वारा चोरी/लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिराहे के 05 सदस्यां को चोरी व लूट के माल एवं नाजायज असलाहों सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
इसी मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को बताया कि गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था हेतु लगातार बैरियर डालकर चैकिंग की जा रही थी कि दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लूट व चोरी करने वाले गैंग के कुछ सदस्य दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर रोहता नहर की तरफ से देवरी पुलिया की तरफ किसी चोरी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने शातिर चोरों की गिरफ्तारी हेतु योजना बनाई और बनाई गयी योजना के अनुसार देवरी पुलिया पर बैरियर डालकर चैकिंग प्रारम्भ कर दी, कुछ देर बाद दो मोटरसाइकिल पर सवार 05 व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया तो पुलिस को देख अपनी मोटरसाइकिलों को तेजी से पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे तो लापरवाही में मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गयी। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से तीन देशी तमचां मय कारतूस व चाकू, लोहे की रॉड आदि समान सहित सोने व चांदी के आभूषण बरामद हुये।