मैकेनिक की हत्या के शक में पुलिस ने ली हिरासत में पत्नी

आगरा : थाना एमएम गेट क्षेत्र के नल वाली बस्ती में बाइक मैकेनिक मुकेश की घर में सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह चारपाई पर उनका शव पड़ा मिला। पत्नी और दो बच्चे घर में ही थे। पुलिस को पत्नी और उसके करीबी पर हत्या का शक है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। शीतला गली में नल वाली बस्ती में मुकेश का दो मंजिला मकान है। इसमें पत्नी मधु, 16 वर्षीय बेटा और 14 वर्षीय बेटी रहती हैं। बेटी ने पुलिस को बताया कि पिता शाम को 4ः00 बजे काम से घर लौट कर घर आए थे। रात में 10ः00 बजे खाना खाया। इसके बाद पापा और मम्मी पहली मंजिल पर बने कमरे में सो रहे थे। सुबह 8ः00 बजे भाई पिता को जगाने गया था, वह मृत मिले। पुलिस अधीक्षक नगर रोहन पी बोत्रे ने बताया कि महिला के पास में ही रहने वाले एक व्यक्ति से संबंध की बात सामने आई है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है। प्रेम संबंध में हत्या की आशंका है। पूछताछ के बाद ही हत्या का कारण सामने आ सकेगा। मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है।