आगरा
मुफीद-ए-आम कॉलेज में लगेगा कोविड स्टेटिक बूथ

आगरा : शहरी प्राथमिक केंद्र जीवनीमंडी पर कोविड-19 की जांच के लिये बने स्टेटिक बूथ का बुधवार को जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र पर कम जगह होने के चलते उन्होंने पास के मुफीद ए आम कॉलेज में निरीक्षण किया और प्रिंसिपल से बात करके कॉलेज में बूथ को लगाने के निर्देश दिये. कॉलेज में ज्यादा जगह होने के चलते यह फैंसला लिया गया. जीवनीमंडी शहरी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को 96 लोगों की जांच की गई है, यहां पिछले 20 दिनों में अब तक 780 लोगों की जांच की जा चुकी है। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन, केंद्र की प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा, लेब टेक्नीशियन राजीव तिवारी, दिनेश, मधु उपस्थित रहीं।