मथुरा
सेल्स टैक्स ऑफिस गोवर्धन रोड पर हुए कोरोना सैंपल

मथुरा: राष्ट्रीय सचल चिकित्सा टीम द्वारा एसीएमओ डॉक्टर देवेंद्र अग्रवाल एवं नोडल अधिकारी कोविड-19 डॉक्टर भूदेव सिंह के निर्देशन में एनएमएमयू टीम द्वारा सेल्स टैक्स ऑफिस, नया बस स्टैंड, जगन्नाथ पुरी, राधा पुरम एस्टेट से कुल 81 लोगों के सैंपल लिये गये जिसमे से 2 कर्मचारी सेल्स टैक्स ऑफिस पर एंटीजन पॉजिटिव पाए गए हैं एमएमयू के जिला कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह भदोरिया ने जानकारी देते हुए बताया राधापुरम स्टेट में भी दो लोग एंटीजन पॉजिटिव पाये गये है नेगेटिव आने वाले सभी लोगों के rt-pcr सैंपल भी लिए गए हैं जो लैब को भेजे जाएंगे एन एम एम यू टीम में डॉक्टर अनग द्विवेदी, सचिन सक्सेना, राकेश कुमार,कावेरी शर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह, राहुल कुमार, विनोद कुमार,पुरुषोत्तम सिंह उपस्थित रहे /