प्रभारी अपर जिलाधिकारी ने एलवन अस्पताल बागवाला का किया औचक निरीक्षण

एटा। प्रभारी अपर जिलाधिकारी सतीश पाल ने गुरूवार को प्रातः कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की देखभाल हेतु बनाए गए कोविड एलवन अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागवाला पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। प्रभारी एडीएम को निरीक्षण के दौरान अस्पताल में नोडल अधिकारी डा0 सीएल यादव सहित पूरी मेडीकल टीम मौजूद मिली। उन्होंने मेडीकल टीम को निर्देशित किया कि अस्पताल में भर्ती कुल 21 मरीजों की बेहतर देखभाल की जाए, उन्हें शासन की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए।
प्रभारी एडीएम ने निर्देश दिए कि मरीजों के स्वास्थ्य के साथ-साथ खानपान का भी ख्याल रखा जाए। अस्पताल परिसर एवं शौचालयों में समुचित साफ सफाई रहनी चाहिए। किचिन के निरीक्षण के दौरान किचिन में समुचित साफ सफाई मिली, खाना बन रहा था, निर्देश दिए कि मरीजों एवं मेडीकल टीम को गुणवत्तापूर्ण खाना मिलना चाहिए। मरीजों के साथ चिकित्सकों द्वारा शालीन व्यवहार रखा जाए, साथ ही अपनी सिफ्ट के दौरान दो या तीन बार स्वास्थ्य के संबंध में मरीजों से जानकारी की जाए। इस दौरान सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग, नोडल अधिकारी डा0 सीएल यादव सहित अन्य चिकित्सक, सीएचओ, वार्डवाॅय आदि मौजूद रहे।