मथुरा
पुलिस ने शहर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

कोसीकलां। शहर में दिनों दिन बढते अतिक्रमण को देखते हुए पुलिस ने सब्जी मंडी सहित अन्य बाजारों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर ठेली व दुकानदारों को चेतावनी देते हुए सडक की पटरी से अतिक्रमण हटवाए। गुरुवार को उप निरीक्षक संतोष कुमार ने पुलिसबल के साथ सब्जी मंडी, पंजाबी बाजार, घंटाघर चैराहे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने सड़क पर ठेली व दुकानों के आगे फड लगाकर अतिक्रमण कर रखी गयी सामग्री को सख्ती से हटा कर फुटपाथ खाली कराया। उप निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि शहर में सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण और उसके कारण हो रही तमाम तरह की समस्याओं को देखते हुए अभियान प्रतिदिन जारी रहेगा। आज केवल दुकानदारों को चेतावनी दी जा रही है। अगर वे स्वयं अतिक्रमण को नहीं हटाते हैं तो उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा।