किसान विरोधी अध्यादेश वापसी को भाकियू ने छेड़ा आदोलन
गोवर्धन के एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अध्यादेश वापसी की मांग उठाई

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता- तोरन सिंह
मथुरा। भारतीय किसान यूनियन किसानों के पक्ष में मैदान में आ डटी है। यूनियन के नेतृत्व में अड़ीग से आए हुए तमाम किसानों ने स्थानीय स्तर पर व्याप्त किसानों की बिजली पानी तथा सड़क की समस्याओं को भी उप जिलाधिकारी गोवर्धन के सामने रखा और जल्दी ही उनका निस्तारण कराने की मांग की। जिस पर एसडीएम गोवर्धन द्वारा किसानों की समस्याओं का जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन देने के साथ ही किसानों का ज्ञापन लेकर उच्च अधिकारियों को जल्द ही अवगत कराने की बात कही। इस मौके पर रमेश सिंह सिकरवार, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान यूनियन यशपाल सैनी, तहसील अध्यक्ष नत्थू गोला, ब्लॉक अध्यक्ष डोरी लाल सैनी, महासचिव कन्हैया लाल कटारा, लक्ष्मी नारायण, शकुंतला माहौर, जिला अध्यक्ष महिला सुशीला देवी, शारदा सैनी, माया देवी, सुमित्रा देवी, शीला देवी, तेज सिंह, मदनलाल, वेदपाल, रामबाबू बघेल, चिंटू शर्मा विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।