वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आरपीएफ ने 2-1 से मारी बाजी

आगरा : रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश पांडा द्वारा रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस सप्ताह मनाया जा रहा था। इसी क्रम में आज रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल का एक खेल कूद अभियान चलाया गया। जिसमें रेलवे सुरक्षा बलों ने सहायक सुरक्षा आयुक्त के समक्ष आरपीएफ व आरपीएसएफ 11 बीएन के मध्य अंतर मंडलीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन मैच कराये गयें जिसमें आरपीएफ आगरा मंडल की टीम 2-1 से विजय रही। इस दौरान सहायक सुरक्षा आयुक्त द्वारा सभी खिलाड़ियों का को प्रोत्साहित करते हुए उत्साहवर्धन किया। उक्त प्रतियोगिता के दौरान आगरा छावनी प्रभारी निरीक्षक वी0 के0 पचौरी, निरीक्षक आरपीएसएफ 11बीएन, निरीक्षक डिटेक्टिव विंग /आगरा, निरीक्षक आगरा फोर्ट सहित लगभग 60 बल सदस्य उपस्थित रहे।