किसान नेताओं ने प्रशासन से मांगी आलू के बीज में 50 प्रतिशत की छूट

आगरा : किसानों नेताओं ने आलू के बीज में 50 प्रतिशत की छूट किसानों को दिये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी ने शासन के लिए पत्र भेजा हैं। आपको बताते चलें कि 21 सितम्बर को जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को संज्ञान लेने के लिए एक आवश्यक बैठक अपने आवास पर बुलाई थी। जिसमें जिला आगरा के सात किसान नेताओं को आमंत्रित किया था। इस दौरान किसान नेताओं ने जनपद की विभिन्न कृषि सम्बंधित समस्याओं को उठाया। किसान नेता श्याम सिंह चाहर व किसान नेता सोमबीर यादव ने संयुक्त रूप से आलू के बीज में 50 फीसदी छूट किसानों दिलाये जाने की माँग जिला उद्यान अधिकारी नीरज कुमार कौशल व जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह से की थी। जिलाधिकारी ने किसानों के लिए आलू के बीज में 50 फीसदी छूट दिलाने के लिए शासन के लिए प्रस्ताव पत्र लिखकर भेज दिया है। किसान श्याम सिंह चाहर व सोमवीर यादव ने कहा कि अगले महीने में आलू की बुबाई शुरू होनी है। इसलिए किसानों को जल्द आलू का बीज मिल जाएगा तो किसानों का फायदा होगा। अब देखना है कि कब तक किसानों को इसका लाभ मिलता हैं।