कानून व्यवस्था को सुदृढ करने के लिये एसएसपी का बड़ा फेरबदल

आगरा : जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के इरादे से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने व्यापक फेरबदल किया है। जिसमें जिले के दस थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया हैं। इनमें से कुछ प्रभारियों को शहर से देहात में भेजा हैं जबकि कुछ देहात से शहर के थानों में तैनात किए हैं। कुछ इंस्पेक्टरों को थानों से विशेष प्रकोष्ठ में भी तैनाती दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पीआरओ हंसराज सिंह भदौरिया को प्रभारी निरीक्षक थाना खेरागढ़, इंस्पेक्टर खेरागढ़ अवधेश कुमार अवस्थी को प्रभारी निरीक्षक थाना एमएम गेट, थाना एमएम गेट प्रभारी निरीक्षक शिव प्रकाश सोनकर को प्रभारी निरीक्षक इरादतनगर, इरादत नगर के प्रभारी निरीक्षक क्राइम विनोद कुमार को प्रभारी निरीक्षक एत्माद्दौला, प्रभारी निरीक्षक एत्माद्दौला उदयवीर सिंह मलिक को प्रभारी निरीक्षक अछनेरा, प्रभारी निरीक्षक एत्मादपुर सुनील कुमार यादव को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शाह नजर अहमद को प्रभारी निरीक्षक नाई की मंडी बनाया है। वहीं इंस्पेक्टर नाई की मंडी संजय कुमार त्यागी को प्रभारी निरीक्षक लोहामंडी, थाना लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक क्राइम प्रेम निवास शर्मा को प्रभारी निरीक्षक एत्मादपुर, प्रभारी निरीक्षक मंटोला श्याम सिंह पीलवान को प्रभारी निरीक्षक विशेष जांच प्रकोष्ठ और विशेष जांच प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार को प्रभारी निरीक्षक मंटोला बना दिया। पुलिस लाइन में तैनात प्रभारी निरीक्षक भगवत सिंह गुर्जर को प्रभारी लोक शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया है।