Breaking News
अमांपुर रोड पर नगर पंचायत की जमीन की हुई पैमाइस

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता -विक्रम पांडेय
सिढपुरा :– कस्वा सिढपुरा में पार्वती राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज के सामने नगर पंचायत की जमीन की पैमाइस की गई। पैमाइस के लिए राजस्व टीम में तहसीलदार पटियाली तिमराज सिंह, कानून गो महेन्द्र पाल सिंह, लेखपाल राकेश कुमार, प्रमोद कुमार, रघुराज सिंह एवं बृज बिहारी लाल रहे। वहीं पैमाइस के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सिढपुरा जितेन्द्र सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि मिथुन गुप्ता सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहा।