संस्था के अथक प्रयासों से बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिलाई नई टीसी

आगरा- पापा संस्था द्वारा चलाये जा रहे अभियान क्रम में बालूगंज स्थित सेंट अगस्टीन स्कूल के अड़ियल रवैये के चलते कुछ बच्चों को टीसी नही दी जा रही थी और उनके पैरेंट्स के साथ अभद्रता की जा रही थी अभद्रता के चलते एक पैरेंट ने स्कूल पर चौथ वसूली का मुक़दमा भी दर्ज कराया था। साथ ही एक बच्चे की टीसी पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी लिख देने और अन्य बच्चों को टीसी न देने पर टीम पापा द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी के यहां शिकायत की गई थी। टीम पापा द्वारा इस मामले पर लगातार दबाव जारी था, आज बेसिक शिक्षा अधिकारी के ऑफिस में सेंट अगस्टीन स्कूल के प्रबंधक व पीड़ित पैरेंट्स की सुनवाई हुई। सेंट अगस्टीन स्कूल ने पीड़ित अभिभावकों को उनकी टीसी मौके पर ही जारी की, और उस बच्चे को भी नई टीसी जारी करी जिस पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी की गई थी। साथ ही एक बच्चे से टीसी के लिये ली फीस भी वापस करवाकर उसे टीसी दिलवाई गयी। साथ ही सेंट अगस्टीन के प्रबंधन से यह लिखकर भी लिया गया कि भविष्य में पुनः किसी बच्चे को गलत तरह से परेशान नही किया जायेगा। मौके पर मौजूद अभिभावकों ने पापा टीम की भूमिका को सराहा और धन्यवाद भी दिया। इधर टीम पापा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के त्वरित प्रयास की सराहना की। इस दौरान महेशं चंद, राकेश तिवारी एडवोकेट, दीपक वर्मा, सुमित सक्सेना, शोभित जेटली, मनोज गोयल व दीपक सरीन आदि संस्था के पदाधिकारी व अभिभावकगण मौजूद रहे।