मथुरा में हर सरकारी कर्मचारी और अधिकारी का होगा कोरोना टेस्ट
पीएसी कर्मियों, श्री कृष्ण जन्मस्थान, कृष्णा नगर और मोतीकुंज क्षेत्र में लिए गए सैंपल

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता- तोरन सिंह
मथुरा। कोविड-19 की राष्ट्रीय सचल चिकित्सा टीम आजकल एसीएमओ डॉ देवेंद्र अग्रवाल एवं नोडल अधिकारी डॉ भूदेव सिंह के निर्देशन में सैंपलिग कर रही है। ये टीम रोजाना विभिन्न सरकारी विभागों में, सुरक्षाकर्मियों के मध्य, थाना व चौकियों के अलावा अन्य संस्थानों में जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कम हो रहा है, वहां पर अचानक सेंपलिंग करने पहुंच रही है। तत्काल सैपल का परिणाम भी बताया जा रहा है। टीम ने मंगलवार को पीएसी लाइन रांची बांगर, श्री कृष्ण जन्म स्थान, कृष्णा नगर डाकघर, मोती कुंज से कुल 99 लोगों के सैंपल लिये। इनमें से एक कर्मचारी कृष्णा नगर डाकघर में एंटीजन पॉजिटिव पाया गया है एमएमयू के जिला कोऑर्डिनेटर डा. योगेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि हर संभव यही प्रयास है मथुरा में काम करने वाले हर सरकारी कर्मचारी का कोरोना जांच हो। साथ ही नेगेटिव आने वाले सभी लोगों के आरटी-पीसीआर सैंपल भी लिए गए। ये जो लैब को भेजे जाएंगे। एन एम एम यू टीम में डॉ अनग द्विवेदी, सचिन सक्सेना, राकेश कुमार,कावेरी शर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह, राहुल कुमार, विनोद कुमार,पुरुषोत्तम सिंह उपस्थित रहे।