भ्रष्टाचार रोकने को तहसील में लगे प्राइवेट व्यक्ति हटेंगे

आगरा- भ्रष्टाचार रोकने के लिए तहसील सदर में लगे प्राइवेट व्यक्ति को हटाया जाएगा। एसडीएम सदर एम अरून्मोली के पास ऐसी शिकायत पहुंची, तो उन्होंने ऐसे व्यक्ति को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही तहसीलदार से जवाब मांगा है कि कोई प्राइवेट व्यक्ति कार्य करता हुए मिला तो संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। तहसील सदर में करीब एक दर्जन प्राइवेट व्यक्ति सालों से काम कर रहे हैं। यह व्यक्ति लेखपाल, राजस्व निरीक्षक व कर्मचारियों के साथ लगे हैं। तहसीलदार सदर प्रेमपाल सिंह ने समस्त पटल सहायक, राजस्व निरीक्षक व लेखपालों को निर्देश दिए कि संज्ञान में आया है कि आपके साथ कुछ प्राइवेट व्यक्ति कार्य कर रहे हैं, जिनके द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायतें हो रही हैं, जिसके कारण तहसील सदर की छवि धूमिल हो रही है। निर्देशित किया जाता है कि आपके साथ कोई प्राइवेट व्यक्ति कार्य करते हुए पाया जाता है तो आपके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। तहसीलदार ने पत्र की प्रतिलिपि डीएम, एडीएम प्रशासन व एसडीएम सदर को प्रेषित की है।