बार काउंसिल ऑफ उ0 प्र0 के अध्यक्ष का अधिवक्ताओं ने किया सम्मान

आगरा-जिला मुख्यालय पर आज एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष टीपी सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गयां इस दौरान बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज के अध्यक्ष जानकी शरण पांडे का सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट स्थिति कार्यालय पर किया गया। इस समारोह कार्यक्रम का संचालन महासचिव दिनेश चंद्र शर्मा द्वारा किया गया सम्मान समारोह में मौजूद अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष जानकी शरण पांडे को माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान अध्यक्ष जानकी शरण पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि सभी अधिवक्ता एक समान है सभी को अपने अपने मुवक्किल का पूरी लगन के साथ कार्य करना चाहिए। ताकि लोगों में अधिवक्ताओं का भरोसा बना रहे। साथ ही कहा कि एडवोकेट वेलफेयर कलेक्ट्रेट को ई लाइब्रेरी प्रदान करने की घोषणा भी की। इस सम्मान समारोह में अधिवक्ता एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष टीपी सिंह चौहान दिनेश चंद्र शर्मा, अधिवक्ता भगत सिंह राका, हरिओम शर्मा, ग्रीस कटारा, रवि चौबे, मुनेंद्र जादौन, निशांत चतुर्वेदी, सुधीर उपाध्याय, प्रभु दत्त शर्मा, सूरज कटारा, गोविंद कोटिया, जेपी कुशवाहा, श्याम सुंदर शर्मा, अभिषेक कोटिया, शांति भूषण, जीडी माहौर, भावना कुलश्रेष्ठ सहित भारी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहें।