प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या, दोस्त जख्मी
एक ही कॉलेज में पढ़ते दोनों लड़का लड़की

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता- तोरन सिंह
मथुरा। प्रेम प्रसंग के चलते ग्रामीणों ने दो युवकों की पिटाई कर दी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। जैत चौकी क्षेत्र अंतर्गत गाँव भरतीया में कल देर रात करीब 10 बजे पड़ोस गांव परखम गुर्जर के रहने वाला युवक साहब सिंह (22 वर्ष) पुत्र भगवान सिंह अपने साथी लक्ष्मण सिंह(18 वर्ष) पुत्र मोहर सिंह को लेकर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गांव पड़ोसी गांब भरतिया गया था । जिसकी भनक परिजन और ग्रामीणों को लग गई । ग्रामीणों को देखकर दोनों युवकों ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने दोनों युवकों का घेराव कर उन्हें पकड़ लिया ।और दोनों की जमकर पिटाई की। । ग्रामीणों को पिटाई से साहब सिह को तो मौके पर ही मौत हो गई । जबकि दूसरे युवक लक्ष्मण को ग्रामीणों ने पिटाई करने कर बाद बंधक बना लिया । लड़की ठाकुर और लड़के गुर्जर समाज से हैं। मृतक के परिजनों का कहना है कि उन्हें प्रेम संबंध के बारे में कोई जानकारी नहीं। देर रात दोनों लड़के मजदूरी कर वापस आ रहे थे। सोमवार को वह अपना हिसाब किताब कर रुपये लेकर आ रहे थे,या तो गांव के लोगों ने उनके साथ लूट की है या फिर किसी षड्यंत्र के तहत इनकी घेरकर हत्या कर दी गई है। ये दोनों जौनाई गॉव के एक इंटर कॉलेज में पढ़ाई करते हैं जहां से दोनों के प्रेम प्रसंग की शुरुआत हुई । मृतक युवक कक्षा 12 का छात्र और युवती कक्षा 9 की छात्रा है ।