कोरोना काल में छावनी क्षेत्र को किया सीसीटीवी कैमरों से लैस

आगरा- छावनी ने कोरोना काल में पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया है। बाजार से लेकर स्कूल और हॉस्पिटल से लेकर कार्यालय तक में सीसीटीवी से निगरानी शुरू हो गई है। सैन्य क्षेत्र में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाजार में लगे कैमरे हर आने-जाने वाले पर निगाह रखने को लगा दिए हैं। कैमरों की निगरानी एकीकृत कमांड सेंटर से निरंतर हो रही है। छावनी प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार छावनी कार्यालय, छावनी जनरल हॉस्पिटल, कैंट इंटर कॉलेज, सभी चार जूनियर हाईस्कूल सीसीटीवी की जद में आ गए हैं। सभी जगहों पर कैमरे ऐसी जगह पर लगाए गए हैं, जहां से परिसर की सुरक्षा भी पुख्ता हो और पूरे परिसर का व्यू भी दिखता रहे। छावनी प्रशासन ने क्षेत्र के सबसे प्रमुख बाजार सदर बाजार में भी सीसीटीवी लगा दिए हैं। सदर के दुकानदार हेमंत सलूजा का कहना है कि बाजार में लगाए कैमरे बहुत मददगार हैं। छावनी क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से 150 से अधिक कैमरे सभी जगह लगाए गए हैं। सभी कैमरों के फुटेज हमारे पास मौजूद रहते हैं। किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में आसानी से पता लगा लेंगे।