मथुरा
अलग-अलग जगह से तमंचा सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

कोसीकलां। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार द्वारा थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे अपराधियों की गिरिफ्तारी के धड़ पकड़ अभियान में मंगलवार को दो अभियुक्तों को गिरिफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त जोधपाल पुत्र रामगोपाल निवासी रनवारी, कोतवाली छाता को एक 315 बोर देशी तमंचा व एक मय जिंदा कारतूस के एक स्विफ्ट कार में बठैनगेट पुल के पास से गिरिफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है। वहीं पुलिस ने एक अभियुक्त संजीव पुत्र वेदपाल निवासी दयालपुर, थाना सदर चन्दावली, जिला फरीदाबाद को गांव कामर से गिरिफ्तार किया है। तथा जामा तलासी के दौरान अभियुक्त संजीव के पास से एक 315 बोर देशी तमंचा मिला है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ जेल भेजने की कार्यवाही की है।