Breaking News
सेवानिवृत्त कर्मियों से संविदा के आधार पर आवेदन आमंत्रित

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता -विक्रम पांडेय
कासगंज : जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया है कि विधिक सेवा प्राधिकरण के अन्तर्गत गठित स्थायी लोक अदालतों हेतु सेवानिवृत कार्मिकों से संविदा के आधार पर पेशकार, आशुलिपिक व चपरासी के एक एक पद पर दो वर्ष के लिये नियत मानदेय के आधार पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।इच्छुक एवं अर्ह अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर 25 सितम्बर 2020 तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज को पंजीकृत डाक द्वारा भेज सकते हैं। इन पदों हेतु केवल दीवानी न्यायालय व कलेक्ट्रेट न्यायालय के सेवानिवृत कर्मचारी ही अर्ह होंगे, जिनकी आयु 63 वर्ष से अधिक न हो।