विदाई समारोह में राधा कृष्ण की मूर्ती व बुके भेटकर दी विदाई

मिशन इंडिया न्यूज़ संवाददाता -विक्रम पांडेय
कासगंज : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कासगंज की सचिव चेतना सिंह का स्थानांतरण अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर जनपद हाथरस हो गया है। उनके विदाई समारोह में पैनल अधिवक्ता सत्येन्द्र पाल सिंह बैस, केशव मिश्रा, अभिषेक शर्मा ने राधा कृष्ण की मूर्ती व बुके देकर सम्मानित कर विदाई दी।सत्येन्द्र पाल सिंह बैस ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रहीं चेतना सिंह ने अपने दायित्वों का बहुत ही अच्छे से निर्वहन किया, उन्होंने जनपद कासगंज के अलग अलग गाँव में विधिक जागरूकता के शिविर आयोजित कर जनता को कानूनी रूप से जागरूक किया। विशेष रूप से कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन में जिला के जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री , मास्क, सेनेटाइजर आदि आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष/जिला जज ज्योत्सना शर्मा व पैनल अधिवक्ताओं का विशेष सहयोग रहा। चेतना सिंह ने सिविल जज सीनियर डिवीजन के रूप में रहते हुए बहुत ही अच्छे से काम किया। वो हमेशा कासगंज के अधिवक्ताओं की स्मृति में रहेंगी। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। अंजुम राहत, निशात , राजीव, शिव कुमार, अबू सलेम रहमानी, महेंद्र, शिव प्रताप, राकेश कुमार आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।